दरभंगा, अगस्त 7 -- बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के उज्जैना गांव में बुधवार को बिहार सरकार के पूर्व कबीना मंत्री व हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है। यहां के लोग पलायन करके दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। महंगाई, गरीबी, अशिक्षा, अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है। जनसभा में उन्होंने कहा कि बिहार में नेता सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की क्या हालत होती होगी समझने वाली बात है। अंचल, प्रखंड, कलेक्ट्रेट सभी जगह अफसरशाही का बोलबाला है। कोई भी काम बिना नजराना के नहीं होता। गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। जनता को चाहिए कि वह जातपात, धर्म, उनके रसूख को नजर अंदाज करते हुए खुले मन से वोट करें। ताकि देश समाज का भला हो सके। कार्यक्रम का आयोजन भच्छी पंचायत के पूर्व मुखिया मणिकां...