पटना, दिसम्बर 30 -- सर्दी के कहर के कारण बिहार में बिजली की खपत बढ़ गई है। बीते कुछ दिनों से राज्य में 6300 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। पिछले महीने तक अधिकतम 5500 मेगावाट की खपत हो रही थी। यानी ठंड के कारण लोग बिजली से चलने वाले उपकरण हीटर, ब्लोअर और गीजर आदि का अधिक उपयोग कर रहे हैं, जिस कारण 800 मेगावाट की खपत बढ़ गई है। पिछले साल सर्दी के दिनों में 59 सौ मेगावाट की खपत हुई थी। यानी पिछले साल की तुलना में 400 मेगावाट अधिक खपत इस जाड़े के मौसम में हो रही है। वैसे गर्मी के दिनों में हर रोज औसतन 7 हजार मेगावाट बिजली की खपत होती थी। इस साल अधिकतम एक दिन में 8752 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी। आलू-सरसों पर असर : राज्य में पड़ रही भीषण ठंड का असर आलू और सरसों की फसल पर पड़ा है। अगात आलू में झुलसा रोग पनप रहा है। आलू की पत्तियां झुलसने लगी हैं।...