मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 6.8 प्रतिशत गर्भवतियां हाई रिस्क जोन में हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई है। मुजफ्फरपुर में 6.3 प्रतिशत गर्भवती हाई रिस्क जोन में हैं। एसकेएमसीएच में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विभा वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में रोज ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। इन मरीजों को हाई बीपी से लेक खून की कमी तक की परेशानी होती है। कई मरीजों में तो खून की काफी कमी रहती है। सदर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा सिंह ने बताया कि महीने में 30 से 40 हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाएं आती हैं। इन महिलाओं की बीपी 200 से 220 तक पहुंच जाता है। शुगर लेवल भी उनका बढ़ा रहता है। इसके अलावा जुड़वां बच्चे वाले भी हाई रिस्क में आते हैं। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शेखपुरा में सबसे अधिक 14.5 प्रतिश...