दरभंगा, अक्टूबर 3 -- घनश्यामपुर। प्रखंड की जयदेवपट्टी पंचायत के पड़री गांव निवासी सूबेदार मेजर रणजीत कुमार सिंह भारतीय सेना में 30 साल चार महीने की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने पैतृक गांव पहुंचे। 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए रणजीत कुमार सिंह का शुक्रवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने कारगिल युद्ध में भी देश की सेवा की थी। गांव में उनके आगमन पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया। युवाओं ने देशभक्ति के गीतों पर थिरकते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। इससे पूरे गांव का वातावरण देशभक्ति के जयघोष से गूंज उठा। सूबेदार मेजर रणजीत कुमार सिंह ने वर्ष 1995 में नासिक से प्रशिक्षण प्राप्त किया था और उनकी पहली पोस्टिंग चंडीगढ़ के चंडीमंडी में हुई थी। इस अवसर पर उन्होंने दूसरे देशों ...