फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव में सूबेदार कॉलोनी में करीब एक हजार परिवारों को जल्द ही पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके बाद इन्हें पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। लाइन डालने के लिए फरीदाबाद नगर निगम ने करीब 45 लाख रुपये का टेंडर लगाया है। अभी तक इन गलियों में निगम की पानी की लाइन नहीं है। ऊंचा गांव के सूबेदार कॉलोनी में सैनिक स्कूल के पीछे वाले हिस्से में करीब 28 से 30 गली ऐसी हैं, जहां पर या तो पाइपलाइन है ही नहीं या फिर वर्षों पुरानी लाइन है। जो पूरी तरह बंद हो चुकी है। इन गलियों में रहने वाले सैकड़ों परिवार मुख्य लाइन से अपने निजी खर्चे पर छोटी-छोटी लाइन डालकर पानी सप्लाई का पानी ले रहे हैं। अनेकों बार पीछे से पानी कम आने पर इन्हें पानी की दिक्कत हो जाती है लेकिन अब नई लाइन डालने के बाद लोगों...