प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन को अब बड़े पार्सल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए ईओआई (अभिरुचि की अभिव्यक्ति) आमंत्रित की है, जिसकी प्रक्रिया दो फरवरी तक पूरी होगी। इसके बाद टेंडर आवंटन कर निर्माण व सुविधाओं के विस्तार का कार्य शुरू किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रयागराज जंक्शन पर बढ़ते दबाव को कम करना है। वर्तमान में सूबेदारगंज से संचालित करीब 13 प्रमुख ट्रेनों में पहले चरण में पार्सल सुविधा शुरू होगी। इससे पश्चिमी प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों व आम लोगों को सामान भेजने के लिए नजदीकी विकल्प मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...