प्रयागराज, अगस्त 12 -- सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भटकती हुई एक किशोरी मिली, जिसे पूछताछ के बाद आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। सूबेदारगंज स्टेशन पर तैनात एएसआई संजय कुमार यादव को सोमवार को किसी ने सूचना दी कि प्लेटफॉर्म नंबर पर एक पर किशोरी अकेले घूम रही है। उड़ीसा की 14 वर्षीय किशोरी ने आरपीएफ को बताया कि उसके पिता जम्मू में जॉब करते हैं। नानी छत्तीसगढ़ में रहती है। वह जम्मू से किस ट्रेन से यहां पहुंची, नहीं बता सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...