गोरखपुर, फरवरी 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। शनिवार को पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए ) की ओर से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को ज्ञापन देकर देवरिया रोड से सूबा बाजार बाईपास चौराहा पर जनहित में दो सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की गई। नगर आयुक्त को उनके कार्यालय में निगम पार्षद दल नेता अशोक यादव की मौजूदगी में वार्ड संख्या 6 खोराबार से राजेश यादव उर्फ राजू यादव, मनुरोजन यादव, दीपक पासवान, अरुण पासवान एवं अभय गुप्ता ने ज्ञापन सौंपा। नगर आयुक्त को बताया कि वार्ड संख्या 03 रानीडीहा और वार्ड संख्या 6 खोराबार दोनों वार्डों का मुख्य चौराहा सूबा बाजार है लेकिन इस भीड़भाड़ वाले स्थान पर सार्वजनिक शौचालय नहीं है। मांग किया कि सूबा बाजार और जंगल सिकरी बाईपास पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाए। नगर आयुक्त ने इसके लिए विचार करने का आश्वासन दि...