कानपुर, फरवरी 10 -- कानपुर। सूफी संत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मिला। उनसे शहर के कब्रिस्तानों से अवैध कब्जे हटवाने की मांग की। संयोजक ठाकुर राजा ने जिलाधिकारी को बताया कि अवैध कब्जा करने वाले आए दिन अशांति फैलाते रहते हैं। उन्होंने मांग रखी कि कब्रिस्तानों से अवैध कब्जे हटाए जाएं, जिससे कब्रिस्तान में आने-जाने लोगों को परेशानी न हो। प्रतिनिधि मंडल में मेंहदी हसन, प्रमोद कुमार दुबे, मोहम्मद रियाज, दिलीप सिंह बागी, मोहम्मद अतीक, चिंटू, मोहम्मद हमीन, काशिफ कुरेशी, शाकिर अली उस्मानी, सैय्यद आलम, महताब आलम, एस तबरेज अली, मोहम्मद इकबाल अंसारी, मुर्तजा खान, डॉ. शाजेब, अजय आरजू आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...