लखनऊ, जनवरी 19 -- फोटो, सुधांशु जी के पास मिलेगी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीमा शुल्क और केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अधिकारियों तथा उनके परिवारजनों के समूह सारथी एसोसिएशन की ओर से विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने की। कार्यक्रम में द सूफी खयाल बैण्ड के मशहूर कलाकार धनंजय मित्तल एवं नितीश ने कई बेहतरीन कव्वाली प्रस्तुत की। इसके साथ ही भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों ने लोक नृत्य की प्रस्तुतियों एवं कुलतार सिंह तथा आयुषी पांडे की गायिकी ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। रजनीश त्रिवेदी की स्टैंड अप कॉमेडी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। एसोसिएशन के सचिव अखिल निगम ने बताया कि एसोसिएशन का उद्देश्य है कि विभागीय अधिकारियों के हितों के अतिर...