फिरोजाबाद, मई 16 -- थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। छत के रास्ते कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर, नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद चौकी के गांव मचन निवासी विजय सिंह पुत्र नेकसे 15 दिन पहले अपने गेहूं एवं अन्य फसल को हुआ अगर घर में रखकर दिल्ली परिवार के साथ काम करने चले गए थे। विजय सिंह ने बताया गुरुवार की शाम को उसके भाई और राजू ने फोन द्वारा सूचना देकर बताया घर का ताला टूटा हुआ है। शुक्रवार की सुबह विजय सिंह अपने गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों एवं थाना पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों के बारे में जानकारी जुटाई। पीड़ित विजय सिंह ने बताया घर में रखी एक अंगूठी, कुंडल, पायल, करधनी, पॉच हजार नगद, ढाई कुंतल गेहूं, मिक्सी, मशीन, क...