फिरोजाबाद, जनवरी 19 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र ग्राम सांखिनी में रविवार की रात चोरों ने सूने मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सांखिनी निवासी श्याम लाल जैन पुत्र पुट्टूमल जैन दो दिन से परिवार सहित बाहर गए हुए थे। इसी दौरान रविवार की रात चोर घर की छत के रास्ते अन्दर घुस गए और कमरे का ताला तोड़ दिया। चोर कमरे में रखे संदूक से कीमती सामान ले उड़े। जब घर वापस आए तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। चोर संदूक में रखी दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल तथा लगभग तीस हजार रुपए नगद चुरा ले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...