कौशाम्बी, अगस्त 24 -- पूरामुफ्ती थाने के पंतरवा बेगम बाजार बमरौली गांव निवासी राहुल वर्मा पुत्र चतुर्थ गुण ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह परिवार के साथ अपने मामा के घर तुलाराम का बाग में शांति पाठ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। शनिवार को वापस लौटने पर मुख्य गेट का ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए। अंदर कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने आलमारी में रखा नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात आदि लगभग चार लाख रुपये का सामान पार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...