झांसी, नवम्बर 28 -- झांसी/मऊरानीपुर। कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मऊ देहात में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया। ताले तोड़कर घुसे चोर सोने-चांदी के लाखों जेवर समेत एक लाख 80 हजार कैश लेकर चंपत हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कस्बा टोडीफतेहपुर के गांव सुजवा व हाल मऊरानीपुर के मऊदेहात निवासी गायत्री देवी बीती 20 नवंबर को बच्चों के साथ आगरा गई थीं। वहीं उनके पति रणजीत गांव गए थे। घर पर मकान सूना था। इसी बीच बदमाशों ने घर को निशाना बनाया। ताले तोड़कर घर में घुसे चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ा। अंदर अलमारी सूटकेस के लॉक चटकाए। उसमें रखे सोने-चांदी के कीमत जेवरात समेत वहां रखा लाखों का कैश उठाकर चंपत हो गए। बीते रोज आसपास के लोगों ने उनके घर का ताला टूटा देखा तो फ...