झांसी, दिसम्बर 18 -- समथर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोहल्ला हरीपुरी में बदमाशों ने सूने घर को निशाना बनाने की कोशिश की। वहीं पड़ोसियों के जगाने पर उन्हें चोरों को ललकारा। एक को पकड़ लिया। जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला हरीपुरी निवासी सुबराती मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उनके बच्चे गुजरात में काम करते हैं। वह कुछ दिनों से बच्चों से मिलने गुजरात गए थे। बीती देर रात मकान सूना था। तभी आधी रात के बाद सेंध लगाकर चोर घर में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने मकान खंगाल डाला। इसी बीच पड़ोसियों को आहट हो गई। उन्होंने शोर मचा दिया। इस बीच तीन बदमाश तो भाग गए। जबकि एक घर में ही गेहूं की टंकी खाली कर उसमें छिप गया। यहां लोग पहरेदारी में लग गए और पुलिस को खबर दी। सूचना पर उप निरीक्षक सुभाष ...