कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली के भक्तन का पुरवा में सूने मकान को चोर खंगाल ले गए। चोर मकान की वायरिंग, बोर्ड आदि खोल ले गए हैं। गृहस्वामी ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जुवरा निवासी अवधेश कुमार पुत्र अमरनाथ ने जिला मुख्यालय में भक्तन का पुरवा में मकान बना रखा है। गुरुवार को मकान की साफ सफाई करके अपने गांव चला गया। शनिवार को वह मकान पहुंचा तो देखा कि सारे बोर्ड खुले पड़े हुए थे। चोर मकान की वायरिंग व बोर्ड खोल ले गए थे। अवधेश कुमार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गृहस्वामी के मुताबिक चोर लगभग 30 हजार रुपये से अधिक कीमत का सामान खोल ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...