आगरा, जून 14 -- सदर के नेहरू एन्क्लेव में सूने पड़े घर पर चोरों दिनदहाड़े हाथ साफ कर दिए। ताले तोड़कर चोर 35 हजार रुपये और लाखों रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए। पीड़ित अश्वनी कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित अश्वनी ने बताया कि घटना 12 जून की है। परिवार के लोग गांव में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह घर पर अकेले थे। वह भी करीब दोपहर 1:30 बजे काम से बाहर चले गए। चार बजे लौटे तो उनके होश उड़ गए। घर के अंदर के ताले टूटे हुए थे। अलमारियों में रखा समान बिखरा पड़ा था। अंदर रखी करीब 35 हजार रुपये की नगदी एवं लाखों की कीमत के जेवर गायब थे। चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...