कौशाम्बी, जनवरी 29 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के बबुरा मोड़ पर चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। बुधवार को घर पहुंचने पर गृहस्वामी ने सामान बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गए। बबुरा मोड़ निवासी धनंजय सिंह पटेल पुत्र योगेंद्र सिंह पटेल ने धूमनगंज थाने के मुंडेरा चुंगी में भी मकान बना रखा है। एक सप्ताह पहले वह परिवार के साथ वहीं रह रहे थे। बुधवार सुबह घर पहुंचे तो वहां दरवाजा का ताला टूटा हुआ देख उनके होश उड़ गए। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। धनंजय के अनुसार चोरों ने दो लाख रुपये के जेवरात, तीन गैस सिलेंडर, सबमर्सेबल, तीस लाख रुपये की एफडी, मार्कशीट, रजिस्ट्री समेत जरूरी कागजात उठा ले गए। पीड़ित ने बताया कि इसके पहले भी उसके घर में कई बार चोरी हो चुकी है। थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस चोरों ...