फतेहपुर, जनवरी 1 -- फतेहपुर। गुरुवार भोर पहर शहर के निबहारा मसवानी मोहल्ले में सूने घर का ताला तोड़ शातिरों ने करीब एक लाख की नगदी सहित करीब तीस लाख का माल साफ कर दिया। सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देख परिजनों को सूचना दी। घर पहुंच परिजनों ने देखा तो अंदर के कमरों का ताला टूटा पड़ा था। अलमारी का लाक खोलकर शातिरों ने नगदी, जेवर साफ कर दिया था। एक शातिर कमरे का ताला तोड़ते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मसवानी निवासी सबीना बानो पत्नी सरवर ने बताया कि 29 दिसंबर को घर में ताला बंद कर परिवार के साथ सिराथू कौशांबी में मायके में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। गुरुवार भोर पहर करीब साढ़े तीन बजे से पांच बजे के बीच में शातिरों ने घर, कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी क...