संतकबीरनगर, जनवरी 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महाकुंभ स्नान का असर जिला अस्पताल के ओपीडी पर भी दिखा। अस्पताल सूना रहा। कभी कभार एक दो मरीज अस्पताल में आते रहे। महिला विंग में वही महिला मरीज आ रही थीं जिन्हें प्रसव संबंधी परेशानी रही। वहीं काफी चिकित्सक भी प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। जो मरीज ओपीडी पर्ची लेकर अस्पताल में आ रहे थे उनका उपचार आसानी से हो जा रहा था। अस्पताल में सामान्य दिनों में मरीजों की लंबी कतार लगी रहती थी लेकिन प्रयागराज में महाकुंभ लगने के कारण इसका असर अस्पताल में आने वाले मरीजों पर दिखा। महिला विंग में तो वही महिलाएं उपचार के लिए पहुंच रही थीं जिन्हें प्रसव पीड़ा या फिर अन्य कोई समस्या दिख रही थी। ओपीडी में फिजीशियन चिकित्सक, हड्डी विभाग, नेत्र विभाग व बाल रोग विभाग के अधिकांश चिकित्सकों की...