बरेली, अप्रैल 18 -- सारी रकम चुकाने के बाद भी सूदखोरों ने सर्राफ को उनकी दुकान में बंधक बनाकर पीटा। उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो आरोपियों ने पत्नी व बेटे समेत दुकान से सड़क पर निकालकर पीटा। मामले में थाना सुभाषनगर में चार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। संजयनगर निवासी सर्राफ सुनील कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि सुभाषनगर की अवधपुरी कॉलोनी में उनकी दुकान है। ग्वाला गली निवासी रामरहीस पाल से उनका कुछ रुपयों का लेनदेन था। कई साल पहले ही ब्याज समेत वह पूरी रकम दे चुके हैं। मगर रामरहीस दबंगई के चलते रकम बकाया बताकर परेशान करता है। 11 अप्रैल को रामरहीस और उसके दोनों बेटों ने उन्हें दुकान में बंद करके पीटा। उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो 15 अप्रैल को रामरहीस अपने दोनों बेटों व एक अन्य के साथ दुकान में घुस आया। फिर आरोपियों ने उन्हें, पत्नी और बेट...