बरेली, जून 22 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक बरामद की है। शनिवार को मुखबिर भोजीपुरा के गांव सैदपुर चुन्नीपुर निवासी मान खां कस्बा से स्मैक खरीदकर ले जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम ने राधाकृष्ण मंदिर के पास खड़े मान खां को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ करने पर आरोपी मान खां ने पुलिस को स्मैक बेचने वाले तस्कर के गुर्गे का नाम बताया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मान खां को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...