रांची, अगस्त 2 -- रांची, संवाददाता। रैनदेव होटल में 6-7 अगस्त को दो दिवसीय सूत्रा फैशन एग्जिबिशन सह प्रदर्शनी सेल मेला का आयोजन होगा। कंपनी के निदेशक उमेश माध्यान ने बताया कि मेले में देशभर के शीर्ष डिजाइनरों के परिधान, ज्वेलरी, सजावटी वस्तुएं, फुटवियर आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। शादी-ब्याह से जुड़े डिजाइनर परिधान और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की विशेष प्रदर्शनी भी होगी। कई नामचीन डिजाइनर और ब्रांड्स हिस्सा लेंगे। प्रवेश और पार्किंग नि:शुल्क है। प्रदर्शनी सुबह 10 से रात 9 बजे तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...