मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार के प्रमुख थोक कपड़ा मंडी सूतापट्टी में बाहर से आने वाले व्यापारियों को ठहरने के लिए फिर भी धर्मशाला की सुविधा उपलब्ध होगी। करीब ढाई दशक बाद बलदेव दास बसंत लाल मारवाड़ी धर्मशाला के जीर्णोद्धार की पहल शुरू हुई है। बिहार राज्य न्यास बोर्ड ने इसकी स्वीकृति देते हुए धर्मशाला की कमेटी को पांच लाख रुपये तक खर्च करने की अनुमति दे दी है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बीते 11 जनवरी को बोले मुजफ्फरपुर अभियान के तहत 'शहर की रीढ़ सूतापट्टी को पार्किंग की दरकार शीर्षक से सूतापट्टी कपड़ा मंडी के व्यवसायियों की समस्या को उठाया था। इसमें व्यवसायियों ने पार्किंग के साथ-साथ धर्मशाला, बिजली व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को रखा था। धर्मशाला के सचिव सचिव पवन बंका ने बताया कि धर्मशाला में व...