बस्ती, सितम्बर 8 -- बस्ती, हिटी। भाद्रमास के पूर्णिमा को चंद्रगहण का सूतक लगते ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए। साधकों ने अन्न जल त्याग कर ईश्वर की साधना व आराधना शुरू किया। वहीं छात्र व अन्य लोग ब्लड मून देखने के लिए उत्साहित रहे। पंडित गोपाल शुक्ल ने बताया कि पूर्णिमा को लगने वाला चंद्रग्रहण 82 मिनट रहा। यह रात 8.58 मिनट से शुरू हुआ। इसका स्पर्शकाल 11.09 बजे से शुरू होकर 12.23 बजे तक रहा। इसके बाद मोक्ष हुआ। चंद्रग्रहण पूरी तरह से रात 2.25 बजे समाप्त हुआ। शहर के गायत्री शक्ति पीठ, हनुमानगढ़ी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, भदेश्वरनाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों के कपाट रविवार शाम को नहीं खुले और मंदिरों में पूजा अर्चना नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...