प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर लगे खग्रास चंद्रग्रहण का सूतक काल रविवार को दोपहर 12.57 बजे से शुरू हो गया था। सूतक काल के दौरान सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन, मां अलोपशंकरी, मां कल्याणी देवी, मां ललिता देवी, मनकामेश्वर मंदिर व दशाश्वमेध मंदिर सहित सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे। चंद्रग्रहण का असर सोमवार की रात्रि 1.26 बजे तक रहा। ग्रहण पूरे देश के साथ ही प्रयागराज में भी रविवार रात 9.57 बजे से प्रारंभ हुआ। सूतक काल में मंदिरों का आरती व पूजन के बाद कपाट बंद कर दिया। सूतक काल में कई मंदिरों के मुख्य द्वार पर ताला लगाया गया तो कहीं कहीं मंदिर के परिसरों में व्यवस्था से जुड़े अनुयायी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...