बदायूं, मई 22 -- शहर के मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी नक्की अहमद पुत्र रजी अहमद ने बुधवार को एक शिकायती पत्र जिला कृषि अधिकारी व कृषि रक्षा अधिकारी को दिया है। कहा शहर के चित्रांश नगर के पास पांच बीघा खेत है। उसमें सूड़ी की दवाई का प्रयोग किया गया। जिससे पूरी मक्का की फसल नष्ट हो गई। बताया कि दवाई शहर के गोपी चौक से एक बीज भंडार से लिया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने दुकानदार से की। आरोप है कि मेरे पीछे घर जाकर बीज विक्रेता ने पत्नी और नाबालिग बच्ची से सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...