फरीदाबाद, अप्रैल 26 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। फेसबुक पर डिजाइन मशीन सूट की ऑनलाइन खरीदारी एक महिला को बेहद भारी पड़ी। 1100 रुपये सूट के बदले साइबर अपराधियों ने महिला के साथ धोखाधड़ी कर 1,91,935 रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-9 निवासी रितू मदान ने बताया कि 11 अप्रैल को उसने फेसबुक पर डिजाइन मशीन सूट की ऑन लाइन खरीदारी ऐड देखी। ऐड पर एक व्हाटसएप लिंक आ रहा था। जिस पर उसने क्लिक कर दिया। उसके बाद लिंक से उसे व्हाटसएप से आनलाइन खरीदरी के लिए बातचीत होने लगी। जिसने उसे नाम और पता पूछा। उसके बाद उसने उसे 1100 रुपये के सूट का सक्रिन शॉट भेजा। इसके बाद उन्होंने उसे जेसमीन कौर ब्यूटी को पैसा भेजने के लिए बार कोड भेज दिया और बोले की कुड नोट एविलेबल तथा पैसे ऑन लाइन भेजने होंगे। इसके बाद उसने एसबीआई के खाते से 1100 रुपये भेज दिए। 12 ...