अयोध्या, जुलाई 21 -- अयोध्या। अयोध्या कैंट जीआरपी ने अवैध तरीके से शराब खरीदकर सूटकेश/ बैग में भरकर बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने के आरोपी हैदरगंज थाना क्षेत्र के गरौली लच्छीपुर निवासी आकाश कुमार पुत्र जिलू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 180 एमएल की 60 अदद नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्र के निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहर खुरानी/तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाएगए अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अमित कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अयोध्या कैन्ट समर बहादुर सिंह ने टीम गठित की थी। टीम ने रविवार को आरोपी आकाश कुमार को नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ रेलवे स्टेशन अयोध्या कैन्ट के पूर्वी छोर आउटर की तरफ बने पुराना मालगोदाम के पास...