फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। सूजा घोंपकर वृद्ध महिला की हत्या की गयी। हत्यारोपित परिवारिक भतीजे को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। नुकीला सूजा भी बरामद कर लिया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि जवाहर नगर रोहिला निवासी बाल गोविंद ने अपनी पत्नी मीना देवी की हत्या के मामले में परिवारिक भतीजे आदित्य उर्फ सैंकी के अलावा राहुल निवासी पीरनपुरवा, कन्नौज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायाथा। हत्यारोपित आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहुल की नामजदगी को लेकर पड़ताल की जा रही हे। उन्होंने बताया कि आरोपित आदित्य ने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है। मीना देवी के मकान से उसका घर सटा हुआ है। हम लोग एक ही परिवार के हैं। हमारी आपस में रंजिश चल रही है। एक महीने पहले मै मीना देवी के घर गया था जहा...