कोटद्वार, जुलाई 29 -- सोमवार को संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बडगांव के अंतर्गत आने वाले तोक ग्राम पाठियूं व खरका के लगभग तीस से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं मिले। इस कारण मतदाताओं में रोष देखने को मिला। आक्रोशित मतदाताओं ने इस संबध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का निर्णय लिया है। पंचायत चुनावों में मतदान करने के लिए सोमवार को कई मतदाता दिल्ली, गुड़गांव, देहरादून व पंजाब से गांव पहुंचे। जब वे मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडगांव पहुंचे तो मतदाता सूची में उनका नाम ही नहीं मिला। इस पर मतदाताओं में आक्रोश फैल गया। नाम न छापने की शर्त पर मतदाताओं ने बताया कि वे हर बार ग्राम पंचायत व विधान सभा सहित अन्य चुनावों में मतदान करते आए हैं,लेकिन इस बार मतदाता सूची से उनका नाम ही गाय...