बरेली, जुलाई 13 -- इज्ज़तनगर-मुरादाबाद रेल मंडलों में ओएचई ट्रिपिंग की समस्या से बचाएगा बर्ड गार्ड रिंग - विद्युत लाइन पर पक्षियों के बैठने से होती है ट्रिपिंग, ट्रेनों के संचालन में आती है बाधा - इज्ज़तनगर और मुरादाबाद रेल मंडल में 112 ऐसे स्थान जहां पर पक्षियों के बैठने से होती है लाइन ट्रिप - सर्वे के बाद रेलवे ने ओएचई पर बर्ड गार्ड रिंग लगाने का लिया निर्णय - जल्द ही इलेक्ट्रिक विभाग शुरू कराएगा बर्ड गार्ड रिंग लगाने का काम - ओएचई के कैंटिलिवर इंसुलेटर पर लगेंगे रिंग, ट्रिपिंग का मिलेगा समाधान -- चलती ट्रेन से गिरी महिला, घायल - पीतांबरपुर सेक्शन में रात की घटना - जीआरपी ने महिला को फरीदपुर सीएचसी में भर्ती कराया - महिला के होश आने पर पता चलेगा , कहाँ की महिला - ट्रांसपोर्ट यूनियन की हुई बैठक, तमाम समस्याओं पर चर्चा - अध्यक्ष और संरक्षक...