बाराबंकी, सितम्बर 15 -- मसौली। ग्राम पंचायत बड़ागांव मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाता सूची के सत्यापन के लिए लगाएंगे बीएलओ द्वारा कार्य शुरूरू न किये जाने से सत्यापन कार्य ठप है और मतदाता वोटरलिस्ट में नाम बढ़वाने के लिए भटक रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया, जो 19 अगस्त से शुरूहुआ और 29 सितंबर तक चलेगा। जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ग्राम पंचायत मतदाता सूची के पुनरीक्षण कराने के आदेश दिए गए हैं। नए मतदाताओं के नामों को सूची में शामिल करने किसी के नाम में कोई त्रुटि है तो उसका संशोधन कराकर उसे सही कराने की जिम्मेदारी है। अब इस कार्यक्रम की अंतिम तिथि को भी कुछ ही दिन शेष रह गए हैं लेकिन ग्राम पंचायत बड़ागांव में मतदाता सूची के सत्यापन के लिए नियुक्त बीएलओ...