संभल, जनवरी 28 -- जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 29 अक्तूबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले में 25308 नए मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। इसमें सबसे कम 1545 मतदाता विधानसभा आंशिक बिलारी तथा सबसे अधिक विधानसभा गुन्नौर क्षेत्र में 7366 मतदाता बढ़े हैं। निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, 29 अक्तूबर 2024 तक जिले में मतदाताओं की संख्या 1588105 थी जो अब बढ़कर 1620462 हो गई है। इसमें विधानसभा आंशिक बिलारी में पहले 54951 मतदाता थे जो अब 56496 हो गए हैं। इसी प्रकार चन्दौसी विधानसभा में पहले 383588 मतदाता थे, जो अब बढ़कर 397343 हो गए हैं। विधानसभा क्षेत्र असमोली में 374341 मतदाता थे, जो बढ़कर 378343 हो गए हैं। वहीं विधानसभा संभल में पहले 364995 मतदाता थे, जो पुनरीक्षण कार्य के बाद बढ़कर 37...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.