बलिया, नवम्बर 8 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मैरीटॉर गांव में शनिवार को भाजपा की कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू किए गए एसआईआर अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत झोंकनी होगी। वह घर-घर जाकर एक-एक मतदाता को चिन्हित करें और यह प्रयास करे कि कोई मतदाता छूटने न पाए। एसआईआर के माध्यम से फर्जी और बोगस मतदाता पूरी तरह खत्म हो जायेगा, जिससे निष्पक्ष मतदान संभव हो सकेगा। विशिष्ट अतिथि मऊ जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्त ने कहा कि एसआईआर अभियान को लेकर संगठन पूरी तरह से गंभीर और गतिशील है। इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाए...