श्रावस्ती, जुलाई 18 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में लोगों की शिकायत सुनी। इस दौरान सात शिकायती पत्र प्राप्त हुए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुन कर उन्हें सूची बद्ध करें तथा समय से उनका निस्तारण किया जाय। शिकायतों का निस्तारण कर फरियादियों के जानकारी भी दी जाय। निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...