हजारीबाग, जुलाई 14 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक प्रखंड परिसर स्थित तकनीकी सूचना केंद्र में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विषैला नाग सांप केंद्र के अंदर घुस आया। कृषक मित्र दिगंबर कुमार मेहता ने किसानों को देने के लिए बीज निकालने कमरा में प्रवेश किया तो देखा कि बोरा के पास छिपा नाग सांप फन उठाये डंसने को तैयार है। यह देख किसी तरह वे कमरे से भाग निकले। बाद में वहां मौजूद कर्मचारी और किसान डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर सांप को देखने जमा हो गए। घटना के दिन तकनीकी केंद्र में उस समय किसानों के बीच बीज वितरण कार्यक्रम चल रहा था जिसमें दर्जनों किसान मौजूद थे। अचानक नाग देख सभी लोग घबरा गए। बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सांप को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल कर छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...