मऊ, सितम्बर 22 -- पूराघाट। थाना कोपागंज पुलिस ने एक दुराचार के आरोपी को जो पास्को एक्ट में वांछित था को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय रविवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पूराघाट पुल के समीप पहुंचे। यहां पहले से मौजूद एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ किया। जिसने अपना नाम मो.साफवान पुत्र मो. नोमान, निवासी मोहल्ला बांसा, कुर्थीजाफरपुर, थाना कोपागंज बताया। यह अभियुक्त दुराचार के मामले में नामजद था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...