लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित हरिओम शर्मा हरि के नेतृत्व में सोमवार को पदाधकारियों ने नवनियुक्त सूचना निदेशक विशाल सिंह हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। सूचना निदेशालय में पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष पंडित हरिओम शर्मा, चेयरमैन अजीज सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबेर अहमद, प्रवक्ता संजय गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य तौसीफ हुसैन,मो आदिल ने सूचना निदेशक को अंग वस्त्र पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर सूचना निदेशक से वार्ता की और 12 सूत्री ज्ञापन भी दिया। निदेशक ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...