प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 3 -- शिवगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के जामताली बाजार में सरकारी राशन की दुकान के आवंटन से संबंधित नौ बिंदुओं की जानकारी नहीं देने पर शिकायत को संज्ञान में लेकर राज्य सूचना आयोग ने ब्लॉक के अफसरों को तलब किया है। दरअसल, अपीलकर्ता अधिवक्ता मायाशंकर पांडेय की ओर से दावा किया गया है कि सरकारी राशन की दुकान के आवंटन में मानक को दरकिनार कर दूसरे गांव के कोटेदार को राशन वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सूचना आयोग लखनऊ की ओर से 6 मार्च को शिवगढ़ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी को सुनवाई के समय व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...