अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने जिला नियंत्रण कक्ष (डीसीआर), नगर नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) व कंट्रोल रूम (यूपी-112) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों को कम से कम समय में प्रेषण करने के निर्देश दिए। पीआरवी वाहनों को सूचनाओं पर तत्काल पहुंचाने व थानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने को कहा। एसएसपी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आवश्यक सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित थानों के साथ उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया जाए। ‼️इस दौरान एसपी यातायात प्रवीन कुमार व यातायात निरीक्षक विनय सागर व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...