महाराजगंज, जून 28 -- खनुआ, महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आसमान में घुमड़ रहे बादल किसानों के चेहरे पर कुछ क्षण के लिए मुस्कान ला रहे हैं। लेकिन फिर उनके दूर जाते ही किसान परेशान हो जा रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व बारिश शुरू हुई, लेकिन अब मगर का मिजाज बदल गया है। मानसून अब तक न आने से धान की बेहन व रोपाई की गई धान सूख रही है। पंपिंग सेट से जैसे-तैसे किसान खेत को सींच रहे हैं। लेकिन वह फसलों के लिए पर्याप्त साबित नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ बिजली की भीषण आंख मिचौली व उमस भरी गर्मी को देखकर काफी परेशान हैं। मनीष, उमेश, दीनानाथ, जगदीश सहानी, फुलेमान, उमाशंकर यादव, किशन कुमार, कमलेश, चंदन, सुग्रीव यादव, भोला यादव, राम रक्षा पांडेय, महेंद्र, शिवशंकर, राम अवध व दिनेश सिंह आदि किसान कहते हैं कि पूंजी लगाकर धान की फसल लगा रहे हैं। बारिश न होने से चिंता ब...