बेगुसराय, जून 7 -- मंझौल, एक संवाददाता। जेठ माह के चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी के कारण गन्ना, घास एवं सब्जी की फसल सूखती जा रही है। किसान फसलों की बार-बार सिंचाई करते परेशान हो रहे हैं। भीषण गर्मी एवं उमस के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। तेज धूप के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। एक लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण आम एवं लीची की फसल भी प्रभावित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...