गंगापार, फरवरी 24 -- विकास खंड मेजा के खीरी थाना अंतर्गत स्थित लोहरा पंप कैनाल के लगातार बंद रहने के चलते इस पंप से जुड़े कोटर रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, बड्डिहा, माझियारी साहित लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की गेहूं की फसल सूखती चली जा रही है। जिसकी वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गईं हैं। पंप से जुड़े किसान लल्लू प्रसाद त्रिपाठी, रजनीश कुमार, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, घनश्याम तिवारी, काशी प्रसाद, कमलेश तिवारी, ओंकारनाथ, बब्बू तिवारी, बबलू तिवारी सहित कई अन्य ने बताया कि लोहरा पंप से संचालित क्षेत्र में बहने वाली नहर में आज तक जरूरत के हिसाब से पर्याप्त पानी नहीं डाला गया है। कभी एक मोटर तो कभी दो मोटर चला कर नहर को गीला जरूर कर दिया जा रहा है पर खेतों में लगी फसल की सिंचाई हो सके ऐसा पर्याप्त पानी आज तक नहर म...