गौरीगंज, अप्रैल 19 -- जगदीशपुर। ब्लाक क्षेत्र के अमृत सरोवर व तालाबों मे पानी नदारद है। जिससे पशु पक्षियों को पेयजल का संकट है। भीषण गर्मी में निराश्रित पशु व पक्षी पानी के लिए तालाबों के पास पहुंचते हैं तो पानी न होने पर वह इधर उधर भटकते हैं। अधिकारियों ने तालाबों में पानी भरवाने का आदेश ग्राम पंचायतों को दिया है। लेकिन ग्राम पंचायतें उदासीन बनी हुई हैं। लोगों ने पशु पक्षियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अमृत सरोवरों व तालाबों में पानी भरवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...