रिषिकेष, जनवरी 3 -- डोईवाला क्षेत्र में मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। लंबे समय से बारिश न होने और कड़ाके की ठंड के साथ धूप न निकलने के कारण गेहूं और प्याज की फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हालात यह हैं कि बारिश की कमी से फसलों की बढ़त रुक गई है, जिससे पैदावार घटने की आशंका है। धूप न निकलने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया कि प्रकृति की दोहरी मार फसल को बर्बाद कर रही है। किसान गुरमेल सिंह और रणजोथ सिंह ने कहा कि लगातार कई दिनों से सूरज नहीं निकला है। धूप न होने और तापमान में भारी गिरावट की वजह से गेहूं के पौधों का विकास थम गया है। वहीं, किसान लोकेश कुमार का कहना है कि ठंड और पाले के साथ-साथ बारिश की कमी प्याज की फसल के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो रह...