मऊ, मई 12 -- मऊ। जिले में इस समय पड़ रही गर्मी से आम लोग ही नहीं पशु-पक्षी भी परेशान हैं। शासन की ओर से जिले में बनाए गए अधिकतर अमृत सरोवर सूख चुके हैं। मनरेगा से खोदवाए गए तालाबों में दरारें पड़ चुकी हैं। विभाग के अनुसार 50 करोड़ की धनराशि खर्चकर 301 अमृत सरोवर बनाए गए हैं, लेकिन इस समय पानी के अभाव में इनमें से धूल उड़ रही है। इनके किनारों पर लगाए गए पौधे भी देख रेख के अभाव में सूख गए हैं। वहीं, पानी के अभाव में शहर से सटकर बहने वाली तमसा के साथ ही भैंसही नदी भी नाले के रूप में तब्दील हो गई है। गिरते जा रहे भू-जलस्तर को बेहतर करने के लिए शासन की ओर से अनेक योजनाओं के माध्यम से गांव से लेकर शहर में स्थित तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया है। इस क्रम में जिले के लगभग सभी गांवों में अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है, जिसमें 264 ग्रामसभाओं म...