बहराइच, अप्रैल 27 -- तेजवापुर। किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए ब्लॉक क्षेत्र के खैरा बाजार नहर निकली हुई है। इसमें नहीं नहीं आ रहा है। वर्तमान समय में किसानों को गन्ने की फसल सींचने के लिए पानी की आवश्यकता है, लेकिन नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। वहीं पशु-पक्षी भी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। किसान जगदीश जायसवाल, मनोज कुमार, शिवनंदन, रियाज आदि का कहना कि यदि नहर में पानी नहीं छोड़ा गया, तो किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...