प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बारिश का असर जल्द ही प्रयागराज में भी दिखाई पड़े की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के बाद हरिद्वार बैराज से भी 24 घंटे में पानी का डिस्चार्ज दोगुना हो गया है। दोनों बैराजों से छोड़ा जा रहा पानी एक सप्ताह में प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। हरिद्वार से शनिवार को गंगा में 9650 क्यूसेक और रविवार को 18032 क्यूसके पानी छोड़ा गया। हरिद्वार से छोड़ा जा रहा पानी नरोरा और कानपुर बैराज होकर प्रयागराज आएगा। हालांकि कानपुर बैराज से डिस्चार्ज 2500-3000 क्यूसेक के बीच सीमित है। लेकिन हरिद्वार का पानी पहुंचेगा तो यहां से भी डिस्चार्ज बढ़ना तय है। गंगा किनारे रहने वाले जलस्तर में वृद्धि का दावा कर रहे हैं। जलकल विभाग के अनुसार यमुना का ...