चम्पावत, जनवरी 27 -- चम्पावत-टनकपुर हाईवे में सूखीढांग के समीप एक कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई। दो घायलों को रेफर किया गया है। दो लोगों को मामूली चोट आई है। जबकि तीन लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार सभी सात लोग सीतापुर निवासी हैं। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 12 बजे चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कार संख्या यूपी 32 पीएल 8007 खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद चल्थी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 वाहन के जरिए उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से देशदीपक भार्गव (40), दर्शिका सिंह वर्मा (16) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। जबकि पीलम सिंह (39) और सज्जन उर्फ रिंकू (25) मामूली रूप से घायल हो गए। तीन अन्य लोग सुरक्षित हैं। सभी सात लोग लहरपुर, सीतापुर उ...